





बीकानेर abhayindia.com शहर जिला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक के द्वारा बुधवार को गंगाशहर कुम्हारों के मोड क्षेत्र में शुल्क मास्क बांटकर व सेनेटरीज़ किया गया। बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि आज जो हमारी रक्षा के लिए पुलिसकर्मी रात-दिन जुटे हैं, इसलिए हमने उनकी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें मास्क व सेनेटरीज़ का वितरण किया गया। वे स्वस्थ रहेंगे तो हमें भी स्वस्थ रहेंगे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कांग्रेस के द्वारा कच्ची बस्ती में लोगों को मास्क का वितरण किया गया और साथ में लोगों को सनेट्रेज से हाथ धुलवाया। इस कार्यक्रम में भवानी चौधरी, हंसराज बिश्नोई, सुरजीत बांठिया, जयदीप सिंह जावा, गौरी शंकर चौधरी में शामिल रहे।
Rajasthan : कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार की सुबह लाई ये अच्छी खबर…





