बीकानेर abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने भी शनिवार को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी के साथ यह भी साफ कर दिया है कि इस अवधि में परीक्षाओं के आयोजन का कार्यक्रम यथावत रहेगा तथा संस्था प्रधान और स्टाफ को ऐहतियात बरतते हुए स्कूल में उपस्थित रहकर बोर्ड संबंधी एवं शाला संबंधी आवश्यक कार्य संपादित करने होंगे।