बीकानेर abhayindia.com बिनानी महाविद्यालय बी.ए., बी.कॉम, बी.सी.ए. तथा एम.एस.सी की जूनियर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा अपने अंतिम वर्ष के सीनियर्स छात्राओं को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 2020 का आयोजन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर फिल्मी, शास्त्रीय, पंजाबी, लोकनृत्यों पर छात्राएं झूमकर नाची तथा माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में छात्रा संघ अध्यक्ष प्रियंका सहित अन्य पदाधिकारिगण सदस्यों ने आगामी वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम की शुभकामना दी।
बीकानेर : बैनर लोकार्पण से सिंधी महिलाओं ने किया चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े का आगाज
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास ने छात्राओं को महाविद्यालय के गौरवपूर्ण शैक्षणिक परिणाम का इतिहास रचने के लिए अभी से जुट जाने का की बात कही। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने कहा कि ‘‘यूजी की छात्राओं के लिए अपने बेहतर भविष्य निर्माण के लिए महाविद्यालय की पीजी कक्षाओं से जुडकर अपने भविष्य निर्माण के लिए सकारात्मक पहल करने के लिए आगे आना चाहिए।