बीकानेर abhayindia.com कोषालय बीकानेर के अधीनस्थ समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के लिए माह मार्च के अंतिम कार्य दिवसों में राजपत्रित अवकाश 21, 22 मार्च तथा 25 मार्च व 28 तथा 29 मार्च को भी कार्यालय खुला रहेगा। कोषाधिकारी पवन कुमार कस्वां ने बताया कि राजपत्रित अवकाश के दिनों में विपत्रों का लेन-देन दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
कस्वां ने बताया कि कोषालय एवं अधीनस्थ उपकोषालयों से सम्बंधित समस्त आहरण वितरण अधिकारी चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवंटित बजट से सम्बंधित विपत्र 25 मार्च तक कोषालय व सम्बंधित उपकोषालयों में प्रस्तुत करें ताकि समय पर विपत्रों का निस्तारण किया जा सके। 25 मार्च के बाद कोषालय व अधीनस्थ उपकोषालयों में नवीन बजट आवंटन प्राप्त होने वाले विपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।