बीकानेर abhayindia.com चोरों ने होली से पहले ही बीकानेर में अपनी धमाल मचा रखी है, जो आये दिन बंद मकानों को निशाना बनाकर सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि जिला पुलिस के अधिकारी प्रभावी गश्त का आव्हान कर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हर रात हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के दावों पर सवालिया निशान लगा रही है।
नयाशहर और व्यास कॉलोनी थाना इलाके में तो चोरी की वारदातों को अंजाम देते चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गये फिर भी पुलिस उनका सुराग नहीं जुटा पाई। अभी मंगलवार की रात करमीसर रोड़ पर निखिल नगर के एक मकान में हुई चोरी वारदात में अज्ञात चोर बंद मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी उड़ा ले गये। इस वारदात के संबंध में नाल पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बीकानेर : श्याम अध्यक्ष, रवि मंत्री, रामचन्द्र कोषाध्यक्ष और महावीर प्रचार मंत्री निर्वाचित
इससे पहले बीते शनिवार की रात जयनारायण व्यास कॉलोनी के सैक्टर नंबर चार में हुई वारदात में अज्ञात चोर नागौर सीएमएचओ के मकान में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात और नगदी उड़ा ले गये।