Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर : माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित करने की हिदायत

बीकानेर : माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित करने की हिदायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दिल्ली हिंसा को देखते हुए गृहविभाग की ओर से प्रदेश में अलर्ट जारी में कहा गया है कि माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाये और सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वालों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए।

जानकारी में रहे कि पिछले माह बीकानेर में सीएए और एनआरसी के विरोध में सर्वसमाज की ओर से निकाले गये जुलुस और कलक्टरी पर प्रदर्शन के बाद कुछ फितरती तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की नियत से केईएम रोड़ पर उत्पात मचाया था, इसे देखते हुए बीकानेर में जिला कलक्टर ने माहौल बिगाडऩे वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये है।

बीकानेर : पूगल रोड स्थित ऊन मंडी में लगी आग, मौके पर दमकल …., देखे वीडियो

इसके अलावा माहौल की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल किसी भी संगठन को धरने प्रदर्शन की अनुमति देने पर रोक लगा दी गई है। अलर्ट के चलते पुलिस अधीक्षक भी जिले के सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल को सतकर्ता बरनते के निर्देश दे चुके है। इसके साथ ही आगामी माह होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

बीकानेर में बारातियों पर चढ़ा ट्रैक्टर, हादसे का वीडियो आया सामने

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular