








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुुंचे और यहां उन्होंने उपखण्ड कार्यालय तथा पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया।
गौतम ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में पंजीकृत एफआईआर और इसके निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने थाने में दर्ज महिला उत्पीड़न के मामलों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की जांच तुरन्त करते हुए पीड़ित को राहत दे। उन्होंने कहा कि आम्र्स रजिस्टर के नवीकरण संबंधी इंद्राज पूर्ण किए जाएं। साथ ही अवैध हथियार धारकों एवं अनवीनीकृत हथियार धारकों के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई की जावे और की गई कार्रवाई की पालना रिपोर्ट भिजवाई जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि जरायमदेही पंजिकाओं में नियमित चेकिंग के बाद नोट अंकित किए जाएं।
विधायक सुमित गोदारा ने बजट में रही खामियों पर सरकार को घेरा
उन्होंने पुलिस थाना का संपूर्ण रिकॉर्ड अपडेट रखने के भी निर्देश दिए। महिला अत्याचारों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए तथा संबंधित प्रश्नों में जांच शीघ्र पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करें । उन्हांेने थाना स्तर पर गठित सीएलजी शांति समिति और इसकी बैठक के बारे में भी जानकारी ली।
दलित युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट मामले में थानाधिकारी पर गिरी गाज, आईजी…
तहसील व उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मदों की वसूली निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करने के निर्देश दिए। महालेखाकार एवं आंतरिक लेखा जांच दल (आय/व्यय) के बकाया आक्षेपों की पूर्ण पालना अविलम्ब की जावें। पंजीयन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व करने एवं पंजीयन के अभिलेख की जिल्दसाजी करवाने, एनएलआरएमपी प्रोजेक्ट के तहत किये जाने वाले सभी कार्य निर्धारित समयावधि में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस के डर ने बीकानेर में इस कारोबार को लगा दिया तगड़ा डंक…
बीकानेर : ’मधुशालाओं’ के लिए जबर्दस्त क्रेज, आवेदन का ग्राफ…
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल तथा सूचना अधिकार अधिकार के तहत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण निश्चित समय में करने एवं पोस्टल ऑर्डर की राशि समय पर कोष कार्यालय में जमा करवाने की बात कही। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर व जयपुर में विचाराधीन प्रकरण, अधीनस्थ सिविल न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण, अवमानना एवं इजराय के प्रकरणों के संबंध में नियत समय में जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर : मंदिर के पास निर्माण कराने पर केस दर्ज
बीकानेर क्राइम : नशे के सप्लायर पुलिस की गिरफ्त में, रेलवे स्टेशन पर…





