चूरू/बीकानेर abhayindia.com चूरू के राजलदेसर थाना पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े बीकानेर के कुख्यात बदमाश को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर चूरु से बीकानेर जाने वाली लग्जरी बस में हथियारों को छिपाकर तस्करी कर रहा था, लेकिन इसके पहले ही वह पकड़ा गया।
चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विजयपाल पुत्र जगदीश विश्नोई (25) बीकानेर जिले में पांचू थाना इलाके के जेडी मगरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने तीन अवैध देशी कट्टे बरामद किए है। इसमें 2 कट्टे 12 बोर डबल बैरल और 1 कट्टा 315 बोर सिगल बैरल है। आरोपी को चार दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है।
गौतम के अनुसार, विजयपाल के विरुद्ध बीकानेर और हनुमानगढ़ के थानों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, मारपीट इत्यादि की 12 मामले दर्ज है।