Friday, December 27, 2024
Hometrendingसीवरेज के काम पर क्‍यों नहीं सिस्‍टम की नजर? यहां बिगड़ रहे...

सीवरेज के काम पर क्‍यों नहीं सिस्‍टम की नजर? यहां बिगड़ रहे हालात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में चल रहे सीवरेज लाइन बिछाने के काम में बरती जा रही घोर अनियमितता के बावजूद सिस्‍टम इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दे रहा। कहने को तो कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने संबंधित विभागों को आपसी समन्‍वय के साथ काम करने के लिए कई बार निर्देश दे रखे हैं, लेकिन उसका असर नजर नहीं आ रहा।

यहां नत्‍थूसर गेट के बाहर हरोलाई हनुमानजी मंदिर रोड पर चल रहे सीवरेज के काम ने तो क्षेत्र के लोगों के लिए भारी मुश्किलें खड़ी कर दी है। क्षेत्र में काम के दौरान जगह-जगह पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्‍त हो गई है। उन्‍हें दुरुस्‍त नहीं कराने से बड़ी मात्रा में पानी व्‍यर्थ ही बह रहा है। नगर निगम के पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से इस संबंध में जिला कलक्‍टर सहित संबंधित विभागों को यहां की समस्‍या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आ रहा।

आचार्य ने बताया कि सीवरेज के अलावा निजी कंपनी की केबल बिछाने के काम ने भी कोढ में खाज का काम कर रखा है। काम में लापरवाही बरतने से पानी की पाइप लाइनें टूट गई है, जिससे न केवल पानी व्‍यर्थ ही बह रहा है, बल्कि सडकें भी मटियामेट हो रही है। आचार्य ने कहा कि यदि समय रहते मौके पर हालात नहीं सुधारे गए तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बीकानेर : भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त छह नेताओं को किया निष्‍कासित

बीकानेर की आबोहवा में घुल रहा ‘जहर’, कैसे पाएंगे काबू?

बीकानेर में खस्‍ताहाल ट्रैफिक को सुधारने लिए अब ये होगा सिस्‍टम, कलक्‍टर ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular