Monday, December 23, 2024
Hometrendingहोटल में 25.13 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, छह सटोरिये गिरफ्तार

होटल में 25.13 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, छह सटोरिये गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीकर/जयपुर abhayindia.com सीकर जिले की थाना दादिया पुलिस ने देर रात क्रिकेट सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णम होटल से छह सटोरियो को गिरफ्तार किया है। ये सटोरिये भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एवं बिगबेस क्रिकेट काउंटी मैच के एडीलेट बनाम होबार्ट मैच पर सट्टा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई.टी. एक्ट व आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, 25 करोड़ 13 लाख 54 हजार का सट्टा पकड़ा है।

पुलिस ने मौके से 31 मोबाइल, दो लेपटॉप, हिसाब लिखी हुई दो डायरियां, डोंगल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार बुकी अतुल शर्मा निवासी नवलगढ झुन्झुनूं, राकेश कुमार जाट निवासी दादिया सीकर, जितेन्द्र कुमार उर्फ मनीष जाट निवासी झुन्झुनूं, सन्दीप कुमार जाट निवासी झुन्झुनूं, सुरेन्द्र कुमार माली निवासी सीकर तथा रामविलास सैनी निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है।

बीकानेर : नई उद्योग नीति पर हुई चर्चा, अब नौकरी लेने नहीं, देने का आया समय…

बीकानेर क्राइम : हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक गिरफ्त में, ये हुए फरार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular