बीकानेर abhayindia.com कोटगेट पुलिस ने पुरानी जेल रोड़ पर चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश कर मौके पर नशाखोरी का साजो-सामान बरामद किया है। बताया जाता है कि हैश टैग कैफे के नाम से चर्चित इस हुक्काबार में युवक-युवतियों की भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन पुलिस कार्यवाही की भनक लगने के कारण ज्यादातर युवक-युवती मौके से भाग छूटे। पुलिस ने मौके पर हुक्का बार से एक हुक्का, तीन पाईप, एक पैकेट फ्लेवर, एक पैकेट कोयला, खुला तंबाकू समेत कई आपत्तिजनक सामग्री भी मौके पर जब्त कर हुक्का बार संचालक नमन नाहटा को गिरफ्त में लिया।
जानकारी में रहे कि सीएम अशोक गहलोत की घोषणा के बाद प्रदेश में हुक्काबारों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद भी बीकानेर शहर में अनेक जगहों पर हुक्काबार चल रहे हैं, जो कॉलेजी छात्र-छात्राओं और युवक-युवतियों के लिये अय्याशी और नशाखोरी के अड्डे बने हुए हैं।
बीकानेर : नई उद्योग नीति पर हुई चर्चा, अब नौकरी लेने नहीं, देने का आया समय…
मौसम बदला : …लो शुरू हो गई बारिश, अगले चार दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट