Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : वार्ड 56 से शुरू हुआ ’प्लास्टिक मुक्त वार्ड’ अभियान

बीकानेर : वार्ड 56 से शुरू हुआ ’प्लास्टिक मुक्त वार्ड’ अभियान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजीव यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने का अभियान रविवार को वार्ड 56 से प्रारंभ हुआ। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया और कपड़े के थैले निःशुल्क वितरित किए गए।

प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि जागरूकता अभियान की शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने की। इस दौरान राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला व पार्षद शिव शंकर बिस्सा के नेतृत्व में प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई तथा प्रत्येक घर में कपड़े के दो-दो थैले निःशुल्क वितरित किए गए। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हयालाल भाटी जी ने बताया कि 2 अप्रैल को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी। बिस्सा नें बताया कि अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले की सफाई भी की गई।

बीकानेर में सीएए के समर्थन में भाजपा ने कराए हस्‍ताक्षर, मिस्‍ड कॉल…

किराडू ने बताया कि वार्ड में होने वाले विकास के कार्यों में वार्ड वासियों की आवाज शामिल करने और उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रारूप प्रत्येक घर में वितरित किये गए। आगामी 15 दिनों में जानकारी सहित प्रारूप वापस लिए जाएंगे। प्रारूप में वार्ड और जिले की तीन-तीन बड़ी समस्याओं और आम आदमी की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी मांगी गई है। प्राप्त समस्याओं को वार्ड सभा कर प्राथमिकता के आधार पर जिला प्रशासन के सहयोग से निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे।

बीकानेर में राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी : …तभी महिलाएं बन सकेंगी सशक्‍त

कार्यक्रम में पार्षद अंजना खत्रीपार्षद पति सुरेंद्र टोडासराप्रफुल्ल हटिलासुनील गेदरअब्दुल वाहिदजितेन्द्र जोशीउमा सुथारसंतोष पड़िहारशबनम बानोशारदा नायकमुमताज शेखज्योति चौधरीनवीन आचार्यभीमराज सेवगरघुवीर गर्गमुरलीधर गहलोतचोरूराम चांवरियाजाकिर नागौरीफूसारामनवीन बिश्नोईकिशन किराडूदेवानन्द चांवरियालक्ष्मीकांत बिस्साबसंत रंगादेवेंद्र व्यासबंटी तेजस्वीसीताराम जाटअशोक चैधरीकरण सारस्वतनानू बोहरामालचंद सारस्वतमनीष डीजेरामचंद्र ओझाराजू पारीकउमेश पुरोहित आदि शामिल रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular