Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : आरएसएमएम की लीज भूमि पर अवैध खनन!

बीकानेर : आरएसएमएम की लीज भूमि पर अवैध खनन!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के बज्जू इलाके में आरएसएमएम की लीज भूमि पर जिप्सम का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि कि जिप्सम माफिया इतने सक्रिय है कि आरएसएमएम के खनन से पहले ही भूमि से जिप्सम गायब कर दिया जाता है। इन इलाकों में अवैध जिप्सम के अनेक मामले सामने आ चुके है।

इलाके में खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिये खनिज विभाग की ओर से इलाके में नाके लगाए हुए हैं, लेकिन इन नाकों पर भी माकूल निगरानी नहीं हो रही है। गौरतलब रहे कि जिप्सम की सरकारी खरीद काफी महंगी होती है। इसके चलते पीओपी फैक्ट्रियां अपने उत्पाद को महंगा नहीं कर सकते। जबकि दो नम्बर का जिप्सम सरकारी दर से आधी रेट में ही सहज उपलब्ध हो जाता है। इतना ही नहीं फैक्ट्रियों की जांच के लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारी नहीं पहुंचे।

बीकानेर में “सफेद सोने” अवैध खनन की खुली छूट!

यही कारण है कि जिप्सम का अवैध खनन, परिवहन व विक्रय धड़ल्ले से चल रहा है। जिले में  सरकारी जिप्सम की खरीद बहुत कम हो रही है, लेकिन जिले में वर्षों से संचालित पीओपी फैक्ट्रियां 24 घंटे उत्पादन कर रही है। जानकारों की मानें, तो फैक्ट्रियों के स्टॉक में सरकारी जिप्सम पड़ा है, जबकि उत्पादन में अवैध रूप से खरीदा हुआ जिप्सम काम में लिया जा रहा है।

पंचायत राज चुनाव बने राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच फुटबाल – मेघवाल

बीकानेर में सफाई और पशुओं की समस्‍या की पोल खोल रहा ये Viral वीडियो…

हेल्‍थ कॉर्नर में निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श एवं जांच शिविर 19 को

दिल्‍ली का दंगल जीतने के लिए राजस्‍थान से जाएंगे कांग्रेस के ये 70 नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular