








बीकानेर abhayindia.com बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां बैंक डिटेल बताने के कुछ ही देर बाद परिवादी के बैंक खाते से लाखों रुपए निकल गए। इस संबंध में परिवादी ने बीछवाल पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामले की जांच कर रही एसआई सुमन ने बताया कि यह धोखाधड़ी करणीनगर निवासी कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम पंवार के साथ हुई है। परिवादी के पास अज्ञात नम्बरों से एक कॉल आया और जिसने परिवादी से बैंक डिटेल व ओटीपी नम्बर मांगे, जिस पर परिवादी ने मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा दी। जिसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही देर बाद उसके खाते से 5 लाख 64 हजार 672 रुपए निकल गए। परिवादी को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
बीकानेर क्राइम : बंद मकान से माल समेट ले गये चोर
बीकानेर : अपने अभिनंदन समारोह में अखिलेश ने कहा- भाजपा सेवादारों की पार्टी…
बीकानेर पुलिस : रेंज में भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी अब ऐसे नपेंगे…आईजी ने….





