








बीकानेर abhayindia.com पुलिस महकमे में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ अब सरकार सख्ती से पेश आएगी। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराधों में लिप्त एवं अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की सूचना प्राप्त कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) दीपक कुमार शर्मा रेंज कार्यालय, बीकानेर की अगुवाई में टीम का गठन किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रेंज कार्यालय स्तर पर ऐसी शिकायतों की प्राप्ति के लिए एक वाटसएप मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी बनाई गई है। इसी क्रम में रेंज कार्यालय के बाहर एक अलग से शिकायत पेटी भी लगाई गई है। इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों व शिकायतकर्त्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।





