








बीकानेर abhayindia.com निजी बिजली कंपनी बीकेईएसएल पर बीकानेर शहर में स्मार्ट मीटर के नाम पर जबरन तेज गति के मीटर लगाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा नेताओं ने कलक्ट्रेट के समक्ष मीटर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया बिजली कंपनी बीकेईएसएल द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर बताकर नये मीटर लगाए जा रहे हैं। उक्त मीटर बिना किसी बिजली खपत के स्वत: ही चलते हैं, 25 डिग्री से ऊपर के तापमान में ये मीटर ओर ज्यादा तेज गति से चलेंगे। इस मीटर का लैब टैस्टिंग का सर्टिफिकेट मांगे जाने पर उपभोक्ता को झूठे मुकदमे का भय दिखाया जाता है जिससे आमजन में भारी रोष है। सुराणा ने कहा कि बीकानेर शहर में बिजली कंपनियों की मनमानी नही चलने देंगे। यदि मीटर चेंज करने की हठधर्मिता बिजली कंपनी द्वारा नही छोड़ी गई तो आगामी दिनों में कंपनी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने कहा बीकानेर के कांग्रेसी विधायक व बिजली विभाग के मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने 2 साल पहले कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कहा था हमारी सरकार आएगी तो बिजली कंपनी का निजीकरण समाप्त करेंगे। अब 1 साल से कल्ला स्वयं ऊर्जा मंत्री है और आमजन को राहत देना तो दूर तेज गति के मीटर लगाकर उपभोक्ता पर भार डाला जा रहा है उससे मंत्री जी और बिजली कंपनियों की साठगांठ नजर आती है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में भूपेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, फारुख पठान, मनीष सोनी, सलीम जोइया, मोहन पूनिया, अरुण जैन, विजय सिंह पड़िहार, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, मुकेश पंवार, नरसिंह सेवग, दुष्यन्त तंवर, अनूप गहलोत, बजरंग खोसल, पवन भाटी, विमल पारीक, पंकज अग्रवाल, नवीन पारीक, विक्रम राजपुरोहित शामिल रहे।
मंत्री के घर में आरोपों से घिरी बिजली कंपनी, 15 को होगा पैदल मार्च : गहलोत





