








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सीडीईओ राज कुमार शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक नरेन्द्र कुमार झा को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। पालनहार योजना के तहत सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि प्रमाण पत्र के अभाव में पालनहार योजना के तहत पात्र बच्चों को योजना का लाभ नहीं दिया जा सका है इस कार्य में गंभीर लापरवाही दिखती है जो अस्वीकार्य है।
गौतम ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में गुणवत्ता के स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान ही निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता की जांच की और कहा कि प्रकरणों के डिस्पोजल की गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस संदर्भ में अधिकारी विशेष ध्यान दें।
बीकानेर : कृषि शिक्षा, प्रसार और अनुसंधान के होंगे साझा प्रयास
संतुष्टि का स्तर बढ़ाएं
गौतम ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने में संतुष्टि स्तर बहुत ही कम है। बिना गुणवत्ता के निस्तारण का कोई अर्थ नहीं है। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में दिए जा रहे हैं जवाब को स्वयं पढ़ें और उसकी तार्किक आधार पर जांच करने के बाद ही जवाब भेजें। शिकायत के निस्तारण का औसत समय भी जिले में बहुत अधिक है अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए काम करें।
बीकानेर : सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप्प, अफसर-कार्मिक मना रहे छुट्टियां
जोन सिस्टम बनाकर करवाएं सफाई
गौतम ने कहा कि वर्तमान में शहर में सफाई के हालात अच्छे नहीं हैं, निगम आयुक्त जोन सिस्टम बनाकर जिम्मेदारी तय कर सफाई कार्य करवाएं ताकि सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जा सके। यदि वाणिज्यिक प्रतिष्ठान या दुकानदार कचरा फैलाते हुए पाए जाए तो नियमानुसार जुर्माना वसूल करें। गौतम ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सफाई इंस्पेक्टर, जमादार आदि के नंबर ग्रीन बोर्ड पर डिस्प्ले करवाएं जिससे आमजन सफाई नहीं होने की स्थिति में संबंधित को शिकायत कर सकें।
बीकानेर : सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति, झाँकी रही आकर्षण का
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर की रैंकिंग इंप्रूव हो इसके लिए निगम अपने संसाधन बढ़ाते हुए सफाई में आमजन का सहयोग लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई बनी रहे इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएं।
बीकानेर : मेयर की ओर स्वरूचि भोज कार्यक्रम कल
बीकानेर : बाईपास की ओर से निकलेंगे नापासर से गुजरने वाले वाहन
बीकानेर : नए साल में बाहरी वाहनों पर रहेगी पैनी नजर
प्रथम पूज्य के पूजन से होगा नए साल का श्री गणेश
बीकानेर : आचार्य महाब्राह्मण समिति ने किया समाज की महिला पार्षद का सम्मान
बीकानेर : कलक्टर ने किया बारह गुवाड़ के जर्जर मकानों का निरीक्षण, सर्वे के दिए निर्देश…





