Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप्प, अफसर-कार्मिक मना रहे छुट्टियां

बीकानेर : सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप्प, अफसर-कार्मिक मना रहे छुट्टियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के राजकीय ऑफिसों में कामकाज ठप्प है, वजह यह हेै कि ज्यादात्तर अफसर और कार्मिक अपनी छुट्टियों का कोटा करने में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल तीन दर्जन से ज्यादा अफसर और बड़ी तादाद में राजकीय कार्मिक अवकाश पर चल रहे है।

इससे किसी भी राजकीय दफ्तर में कामकाज नहीं हो पा रहा है। जबकि  बीते  महिने निकाय चुनावों की आचार संहिता के कारण कामकाज अटका हुआ था। सीएमएचओं ऑफिस, जिला आबकारी कार्यालय, सिक्षेवि, इगानंप,रसद कार्यालय, क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय समेत ज्यादात्तर राजकीय महकमों के अधिकारी-कर्मचारी सालभर की शेष रहीं सीएल को खपाने में लगे हैं। इससे ज्यादातर कार्यालयों में सूनापन पसरा नजर आ रहा है।

बीकानेर : सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति, झाँकी रही आकर्षण का 

ऐसे में लग रहा कि अब अगले साल ही सरकारी दफ्तरों में कामकाज की गाड़ी पटरी पर आयेगी। कर्मचारियों का कहना है कि दिसम्बर माह के बाद सीएल अवकाश समाप्त हो जाएंगी।  ऐसे में इनका उपयोग करने के लिए कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं। कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी साल के अंत में इनका उपयोग करने से नहीं चूक रहे।
ऐसे में काम लेकर पहुंच रहे लोगों के काम भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि 31 दिसम्बर तक यही आलम बना रहेगा। कई अधिकारी-कर्मचारी नया साल मनाकर ही काम पर लौटेंगे। इसके बाद ही सरकारी कार्यालयों में कामकाज पटरी पर लौटेगा।

बीकानेर : बाईपास की ओर से निकलेंगे नापासर से गुजरने वाले वाहन

बीकानेर : नए साल में बाहरी वाहनों पर रहेगी पैनी नजर 

प्रथम पूज्य के पूजन से होगा नए साल का श्री गणेश

बीकानेर : आचार्य महाब्राह्मण समिति ने किया समाज की महिला पार्षद का सम्मान 

बीकानेर : कलक्टर ने किया बारह गुवाड़ के जर्जर मकानों का निरीक्षण, सर्वे के दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular