








बीकानेर abhayindia.com राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंच व वार्ड पंचों की चुनाव तिथियां घोषित होते ही जिले में चौपालों व सुबह-शाम जलने वाले अलाव भी अब राजनीतिक चर्चाओं से अछूते नहीं रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार एक सप्ताह का समय मिलेगा।
इससे पूर्व सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव में मात्र एक दिन पूर्व ही नामांकन दाखिल किए जाते थे। हालांकि संभावित प्रत्याशी अनौचारिक रूप से काफी समय पहले से ही अपना चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर देते थे। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने ही नामांकन तिथि, नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन तिथि तथा मतदान तिथि के मध्य करीब एक सप्ताह का समय रखा है। इससे सभी प्रत्याशी अब इस एक सप्ताह की अवधि में औपचारिक व विधिवत तौर पर प्रचार कर सकेंगे। आयोग द्वारा गुरुवार को सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते ही जिले में राजनीतिक हलचल पंचायत स्तर पर बढऩे लगी है जिसकी आहट जिला मुख्यालय पर सुनाई दे रही है।
बीकानेर : देश का माहौल बिगाडऩे में जुटी है कांग्रेस- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पाकिस्तान की…
बीकानेर : सीवरेज के कार्य पर किसी की नहीं है नज़र, सड़के हुई खोखली, बस धंसी
बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा को इसलिए ले गई पंजाब पुलिस…





