








बीकानेर abhayindia.com विश्व हिंदू परिषद के सबसे वयोवृद्ध पदाधिकारी देवकृष्ण कौशिक का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। कौशिक की अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके निवास स्थान केशर देशर चौक से हरोलाई हनुमान मंदिर के पास मुक्ति धाम पहुँची। विहिप महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने देवकृष्ण कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
इधर, विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर के पदाधिकारियों ने आज मासिक बैठक हुई, इसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अपने वयोवृद्ध पदाधिकारी स्वर्गीय देवकृष्ण कौशिक को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 27 दिसंबर को गोगागेट के अंदर अग्रसेन भवन में सायं 5 बजे श्रद़धांजलि सभा के आयोजन का निर्णय लिया।
मौसम अलर्ट : राजस्थान में छूट रही धूजणी, अगले 24 घंटों में…
बीकानेर : लापरवाही ठेकेदार की, भुगत रही पूरी कॉलोनी, चार दिन से ….





