








बीकानेर abhayindia.com गांधीनगर स्थित पत्रकार कॉलोनी में स्वच्छता प्रहरी संस्थान, बीकानेर के पत्रकार संगठनों व पत्रकार कॉलोनी के निवासियों द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान किया गया। करीब दो घंटे चले इस अभियान से कॉलोनी परिसर साफ-सुथरा नजर आने लगा।
इसमें मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष मोहर सिंह यादव उनकी स्वच्छता प्रहरी टीम सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज, वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. बीके बेनीवाल, बीकानेर काजरी वैज्ञानिक डॉ. एनडी यादव, डॉ. मोती लाल सोनी, बलविंदर सिंह, बृजेंद्र यादव नए जुड़े स्वच्छता प्रहरी सिंथेसिस के चिरायु सारवाल सर, सिटी स्कूल के व्याख्याता बजरंग सर, मास्टर प्रीतम एवं कॉलोनी निवासी डॉ आरएस गहलोत, संतोष जैन, दीवान यादव, दिनेशचंद्र सक्सेना, महेश व्यास, श्याम मारू, हरिसिंह चौधरी, आरजे मयूर, आरजे रोहित, विनोद चौधरी, सूखाराम चौधरी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महिलाओं व बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक जेसीबी, दो ट्रैक्टरों व 2 राधे-राधे टैक्सियों की सहायता से पत्रकार कॉलोनी के सभी खाली प्लॉटों से कचरा उठाया गया, पूरी सड़क के दोनों तरफ पूर्ण सफाई अभियान किया गया।





