








बीकानेर abhayindia.com भाजपा मंडल चुनावों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष बढता जा रहा है। खासतौर से नयाशहर मंडल को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए है। नयाशहर मंडल का अध्यक्ष दिनेश महात्मा को बनाया गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महात्मा खुद गंगाशहर मंडल के वोटर है, ऐसे में उन्हें नयाशहर मंडल का अध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता।
कार्यकर्त्ताओं ने इस मसले को लेकर वोटर लिस्ट निकलवाकर उसे पार्टी के प्रदेश संगठन को शिकायत के रूप में भेजी है। उनका यह भी कहना है कि मंडल अध्यक्ष के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई थी, लेकिन महात्मा की आयु 47 वर्ष है। कार्यकर्त्ताओं ने मामले की शिकायत चुनाव प्रभारी जसवंत बिश्नोई व राजेन्द्र गहलोत तक भी पहुंचा दी है।
बीकानेर : ईसीबी में वित्तीय संकट, कार्य का बहिष्कार शुरू, अब…
विधायक गोदारा का “जनसेवक आपके द्वार” कार्यक्रम शुरु, 152 गांवों में …
बीकानेर : दस लापरवाह अफसरों को कलेक्टर ने थमाया 16 सीसी नोटिस
बीकानेर क्राइम : युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज
बीकानेर : सडक़ों पर मौत का सफर ! बढ़ रहे हैं हादसे…





