लूणकरणसर abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधायक के रूप एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर “जनसेवक आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को गांव कतरियासर से की। विधायक गोदारा इस कार्यक्रम के तहत लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सभी 152 गांवों में यात्रा निकालेंगे।
गोदारा ने आज कतरियासर, करनीसर बिकान, खारी, कुजटी, सहजरासर, सहजरासर बड़ा बास, खारडा, राजेरा, हेमेरा, शेरेरा, रुणिया बड़ा बास, रूपेरा, पूरेरा, आसेरा, भोजेरा गांव में जनसुनवाई की। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कतरियासर गांव में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये व खेल मैदान के लिए सात लाख रुपए अपने विधायक निधि कोष से दिए।
गांव खारी में हरिजन मोहल्ले में पाइपलाइन वह जीएलआर के लिए पांच लाख रुपए, सहजरासर गांव में खेल मैदान के लिए सात लाख रुपये व खारडा गांव में हरिजन मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये अपने विधायक निधि कोष से दिए।
विधायक गोदारा ने कुजटी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 लाख रुपये के कार्य का अपने विधायक निधि कोष से कार्य का शुभारंभ किया। राजेरा गांव में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 लाख रुपये के कार्य का अपने विधायक निधि कोष से कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक गोदारा ने अपनी यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों से कहा की वह आपके सुख-दुख में हमेशा साथ हैं। ग्रामीणजनों ने विधुत संबधी समस्या के बारे में विधायक सुमित गोदारा को बताया जिसका समाधान मौके पर ही दुरभाष से अधिकारियो से बात कर समाधान किया।
जनसेवक आपके द्वार यात्रा में विधायक सुमित गोदारा के साथ रुणिया बड़ा बास मण्डल अध्यक्ष रामनिवास कस्वा, मण्डल महामंत्री कोजुराम सारस्वा, जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद, गंगाराम मेघवाल , युवा मोर्चा के फरसाराम जाखड़, सहीराम गोदारा लालेरा, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।