बीकानेर abhayindia.com नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित एवं करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में रही त्रुटि को पुनः दुरूस्त करने की निर्धारित अवधि (डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड) में ठीक करने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने न्यास के 66 निर्माण कार्यों की सूची जारी कर इस संबंध में आमजन को जागरूक करते हुए सहयोग की अपील भी की है।
उन्होंने बताया कि सड़क, नाले-नालियां और अन्य निर्माण कार्य, जो संबंधित एजेन्सी या ठेकदारों के मार्फत करवाए गए हैं, उनके लिए नियमानुसार अवधि का निर्धारण किया जाता है। अब कार्यकारी एजेन्सी को निर्माण की लागत, कार्य की पूर्णता का समय और त्रुटि दुरूस्त करने की अवधि दर्शाने वाली सूचना भी निर्माण स्थल पर चस्पा करनी होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, भारत 2-0 से सीरीज जीता
गौतम ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे निर्माण कार्यों की देख-रेख करें और काम में रही त्रुटि को निर्धारित अवधि में तत्काल दुरूस्त करवाने की पहल करें। यह निर्णय आम-लोगों के हित में सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए लिया गया है। इससे निर्माण-कार्यों की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार भी आएगा।
ससुर ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए, इस शादी की चर्चा…
अध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि कार्य की डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड की जानकारी सावर्जनिक की गई है। वर्तमान में चल रहे कार्यों की सूची और समय अवधि आदि की संपूर्ण जानकारी नगर विकास न्यास के नोटिस बोर्ड तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर आम लोगों के अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है।
महाराष्ट्र में महाभारत : शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सिब्बल ने कहा…
कार्यस्थल पर लगी होगी दिनांक
न्यास अध्यक्ष गौतम ने बताया कि 1 दिसंबर से नगर विकास न्यास द्वारा जो निर्माण कार्य करवाए जाएंगे, वहीं मौके पर ही यह भी चस्पा किया जाएगा कि कार्य की लागत कितनी है और साथ ही यह भी लिखा होगा कि इस कार्य का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड कितना है। यह हो जाने के साथ ही संबंधित के मोबाइल नंबर भी लिखे होंगे, ताकि अगर कार्य में डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड के दौरान ही टूट-फूट हो जाती है या कार्य उपयोग के लायक नहीं रहता है, तो संबंधित को सूचना भी की जा सकती है, साथ ही न्यास को भी आम आदमी बता सकता है। सूचना मिलने के साथ ही संबंधित ठेकेदार से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।