Wednesday, May 15, 2024
Hometrending.... इसलिए बीकानेर आ रहे है जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह

…. इसलिए बीकानेर आ रहे है जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारतीय कला एवं सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के राजस्थान चैप्टरों के 21 संयोजकों की एक दिवसीय सम्मेलन सोमवार को होटल गजकेसरी में प्रातः 10 बजे शुरू होगा।  इनटेक के राज्य संयोजक जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह मुख्य अतिथि होंगे।

इनटेक बीकानेर चैप्टर के संयोजक पृथ्वीराज रत्नू ने बताया कि सम्मेलन में इनटेक नई दिल्ली से प्राकृतिक विरासत संभाग के प्रधान निदेशक मनु भटनागर, इनटेक के वाइस प्रेसीडेन्ट डाॅ.सरयू जोशी, संयोजक डाॅ.टी.सी.मिश्रा, संभाग के निदेशक अरविन्द शुक्ला, राज्य के सह-संयोजक हरिसिंह पालकिया सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में पुरात्तत्व महत्व की हवेलियों, स्मारकों के साथ-साथ प्राकृतिक और कला-संगीत की विरासत के संरक्षण पर विचार-विमर्श होगा। राजस्थान में प्राकृृतिक विरासत के जल संरक्षण कार्यों, ओरण-गोचर, वन्य-जीव और पशु-पक्षी संरक्षण के प्रभावी उपायों पर भी चिंतन होगा।

बीकानेर यूआईटी का नवाचार, अब निर्माण कार्यों नहीं चलेगी लेटलतीफी, देखें कार्यों की सूची

राजस्थान के शैल और भित्ति-चित्रों की वर्तमान स्थिति और प्रोत्साहन के लिए रणनीतिक उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। इनटेक बीकानेर चैप्टर के सह-संयोजक अरूणप्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि रविवार को सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, भारत 2-0 से सीरीज जीता

ससुर ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए, इस शादी की चर्चा…

महाराष्‍ट्र में महाभारत : शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सिब्‍बल ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular