abhayindia.com भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज चल रही है। राजकोट में हुए आज दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन 6 विकेट खोकर बनाए। 153 रनों का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की सलाम जोड़ी रोहित शर्मा और शेखर धवन ने पॉवर प्ले में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की जिसमें रोहित ने अपने 50 रने मात्र 23 गेंदो में ही बना डाले।
भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। अब सीरीज 1-1 से बराबर आ पहुंची है। बिना विरोट कोहली के कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित ने टी-20 में सर्वाधिक 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित से पहले यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम था। श्रेयस अयर व केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को विजय दिलाई। रोहित शर्मा ने 43 गेदों का सामना किया और शानदार 85 रन बनाए जिसमें 6 छक्के व 6 चाके शामिल है। शेखर धवन ने 27 गेदों में 31 रन बनाए।