Saturday, May 10, 2025
Homeबीकानेरत्‍यौहार पर बस-ट्रेन फुल, मनमर्जी किराया वसूल रहे निजी बस संचालक

त्‍यौहार पर बस-ट्रेन फुल, मनमर्जी किराया वसूल रहे निजी बस संचालक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayidnai.com दीपावली मौके पर बढे यात्रीभार का फायदा उठाने के लिये बीकानेर में निजी बस संचालकों ने मनमाना किराया वसूल करना शुरू कर दिया है, वहीं लगेज की रेट भी दुगुनी कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रेनों में जगह नहीं मिल पाने के कारण ज्यादातर यात्री प्राईवेट बसों की ओर रूख कर रहे है और मजबूरी में उन्हें दुगुना किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। यात्री भार बढने से बसों में हालत स्थिति यह रही की सीटों के भरने के बाद गैलरी में ठसाठस सवारियां भर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को बसों की छत पर बैठकर सफर करना पड़ा।

हालांकि, त्यौहारी मौके पर घर पहुंचने के लिए आखिर उम्मीद रोडवेज ही होती है, लेकिन जबरदस्त यात्री भार बढने के बावजूद रोड़वेज के लंबी दूरी की अतिरिक्त बसों का संचालन नहीं किया है। मेडिकल कॉलेज में पढने वाले जयपुर के छात्र निशांत ने बताया कि त्योहार पर निजी बस संचालकों की चांदी हो रही है। यात्रीभार को देखते हुए निजी बस संचालक मनमाना किराया तो वसूल ही रहे हैं, साथ ही यात्रियों को भी ठसाठस भरकर ले जा रहे हैं।

बीकानेर : तीन दिन बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस, अफसर ऐसे करेंगे निगरानी….

बीकानेर : दहेज प्रताडऩा के मामले में पति को तीन साल की सजा

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 4…

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, रोहित को कप्‍तानी

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular