जयपुर abhayindia.com राजस्थान में स्कूली छात्राओं की साइकिल का रंग एक बार फिर बदल गया है। गहलोत सरकार ने छात्राओं को दी जाने वाली साइकिलों से भगवा रंग की विदाई करते उन पर अब काला रंग चढ़ा दिया है। बहरहाल, साइकिलों की फिटनेस जांची जा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के मुकाबले 91 रुपए महंगी खरीदी गई इन चमचमाती साइकिलों के रंग और कीमत को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक बार फिर बहस छिड़ सकती है।
आपको बता दें कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा वसुंधरा सरकार को साइकिलों के मुद्दे पर विधानसभा से लेकर सड़क तक खूब घेरते रहे हैं। उन्होंने साइकिलों की कीमतों ही नहीं, बल्कि रंग को लेकर भी आरोप लगाए थे।
जानकारी के अनुसार, एक साइकिल के बदले सरकार ने 3346 रुपए चुकाए हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने साइकिल 3255 में खरीदी थी। गहलोत सरकार में साढ़े तीन लाख साइकिलें खरीदी गई हैं। इस पर 117 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। साइकिल के रंग और कीमत को लेकर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा अब भी एक-दूसरे को जमकर निशाना साध रहे हैं।