Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेरपथरी की बीमारी को दूर करने के जानें घरेलू उपाय

पथरी की बीमारी को दूर करने के जानें घरेलू उपाय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

abhayindia.com जब किडनी में बना हुआ पथरी या स्टोन फिसल कर मूत्रनली या युरेटर (ureter) में फस जाता है तब उसको यूरेट्रिक स्टोन कहते है अक्सर लोग किडनी स्टोन होने के लक्षणों को नज़र अंदाज़ कर देते है।

लम्बे समय तक शरीर के अंदर रहने के कारण पथरी का माप बढ़ता चला जाता है और कभी कभार फिसल कर मूत्रनली में जाकर फस जाता है। इससे वह पेशाब की धारा को रोकने लगता है जिससे आपातकालीन समस्या खड़ी हो जाती है। ”पथरी (स्टोन) की समस्या भी इन दिनों आम हो चली है। यह किडनी (गुर्दा) या गाल ब्लेडर (पित्ताशय) में होती है।

अगर आप भी है Reliance Jio के कस्टमर तो ये खबर जरुर पढ़े

घरेलू  उपाय

  1. तुलसी के बीज का हिमजीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ लेने से पथरी निकल जाती है।
  2. ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। पानी की कमी होने से गुर्दे में पानी कम छनता है। इससे कैल्शियम, यूरिक एसिड और दूसरे तत्व गुर्दे में फंस जाते हैं जो बाद में धीरे-धीरे पथरी का रूप ले लेते हैं।
  3. नारियल का पानी पीने से पथरी में फायदा होता है।
  4. पका हुआ जामुन पथरी से निजात दिलाने में खास भूमिका निभाता है।
  5. 15 दाने बडी इलायची के एक चम्मच, खरबूजे के बीज की गिरी और दो चम्मच मिश्री, एक कप पानी में मिलाकर सुबह-शाम दो बार पीने से पथरी बाहर आ जाती है।
  6. आंवला का चूर्ण मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी निकल जाती है।
  7.  जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर 1-1 चम्मच ठंडे पानी से रोजाना 3 बार लेने से पथरी निकल जाती है
  8. सहजन की सब्जी खाने से गुर्दे की पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है।
  9. आम के पत्ते सुखाकर बारीक पीस लें और आठ ग्राम रोज पानी के साथ लीजिए।
  10. मिश्री, सौंफ, सूखा धनिया लेकर 50-50 ग्राम मात्रा में लेकर डेढ़ लीटर पानी में रात को भिगोकर रख दें। अगली शाम को इन्हें पानी से छानकर पीस लीजिए और पानी में मिलाकर एक घोल बना लीजिए, इस घोल को पीजिए
  11. चाय, कॉफी व कैफीन वाले अन्य पेय पदार्थों का सेवन बिलकुल न करें। कोल्ड ड्रिंक ज्यादा मात्रा में लें।
  12. जीरे को मिश्री की चाशनी अथवा शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular