जयपुर abhayindia.com प्रदेश में 21 अक्टूबर को मंडावा और खींवसर में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं की जम्बो टीम उतारी है। नागौर के खींवसर और झुंझुनूं के मंडावा उपचुनाव के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है। इनमें मंत्रियों-पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।
खींवसर में हनुमान बेनीवाल का चुनौती के लिए कांग्रेस ने मंत्री भंवरसिंह भाटी, ममता भूपेश, विधायक मदन प्रजापत, मंजू देवी मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, मनीषा पंवार, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, पूर्व विधायक रतन देवासी, सोना देवी बावरी, विजय पूनिया और भंवरलाल (पांचू) को मैदान में उतारने का निर्णय किया है। ये सभी नेता क्षेत्र में अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
इसी तरह मंडावा उपचुनाव के लिए पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया, भरतराम मेघवाल, जगदीश जांगिड़, खानू खां बुधवाली, महासचिव डॉ. अजीतसिंह शेखावत, मंगलाराम गोदारा, बालकृष्ण खींची, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश कांग्रेस सचिव के. के. हरितवाल को प्रचार मैदान में उतारा है।
उपचुनाव के लिए बनाया कंट्रोल रूम
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव महेश शर्मा, महासचिव गिरिराज गर्ग, सचिव प्रशान्त शर्मा, राजेश चौधरी, सुशील आसोपा, शारदा साध, अखिलेश अत्री, सुरेन्द्र लाम्बा, विक्रमसिंह शेखावत (चूरू), पवन राजोरिया, राजेन्द्र शर्मा, अब्दुल हफीज जयपुरी, गोपाल नावरिया, मानसिंह कुमावत, राजेन्द्र मीणा, कुलदीप राजपुरोहित और राजेन्द्र आर्य को तैनात किया गया है।
सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?
निरीक्षण में खुली इन 10 सरकारी दफ्तरों की पोल, पूरे ‘कुएं में भांग’…
ऑर्डर-ऑर्डर : शेखावत के परिजनों को 30 दिन में खाली करना होगा बंगला