








जयपुर abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष पद को लेकर घमासान तेज हो गया है। इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सामने रामेश्वर डूडी और डूडी गुट के ही रामप्रसाद चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिए है। इसके साथ ही दोपहर एक बजे तक इस पद के लिए अब तीन नामांकन दाखिल हो चुके हैं, हालांकि डूडी का नामांकन खारिज हो सकता है।
इस बीच बुधवार सुबह बड़ी संख्या में सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक एवं आरएलपी कार्यकर्ता एसएमएस स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। ये सभी वहां डूडी का समर्थन करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस और आर एल पी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इस दरम्यान ही डूडी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चुनाव में नोखा से रामेश्वर डूडी को हराकर उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया। अब निज स्वार्थ के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर खुद के बेटे को गैर लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित करवाकर असल दावेदार रामेश्वर डूडी को पीछे धकेलने का कार्य किया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरसीए चुनाव : …इसलिए डूडी के पक्ष में खुलकर सामने आए हनुमान बेनीवाल





