








बीकानेर abhayindia.com गजनेर थानान्तर्गत गांव कोटडा में मुंबई प्रवासी व्यवसायी राजेश डागा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को सोमवार दोपहर बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपी अन्य जनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
गजनेर थानाप्रभारी अमर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में जोगेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह रायसिख पुत्र प्यारा सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में महेन्द्र सिंह, सोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।





