बीकानेर abhayindia.com श्रीगोपेश्वर महादेव मंदिर मैदान में आयोजित हो रही श्रीमदभागवत कथा की पूर्णाहुति शनिवार को हजारों की संख्या में मौजूद नर-नारियों की मौजूदगी हुई। इस अवसर पर एक स्वर में जब गीता का सामूहिक पाठ किया तो पूरा माहौल भक्तिमय जाप से गूंज उठा।
सींथल पीठाधीश्वर कथावाचक क्षमारामजी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा को सिरोधार्य कर आश्रम गए। आयोजन से जुडे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शाम को महाआरती और महाप्रसादी में श्रदधालुओं ने भक्ति भाव से भागीदारी निभाई।
इससे पूर्व क्षमाराम जी महाराज ने कथावाचन करते हुए कहा कि सदैव सत्य का साथ देना चाहिए और भगवान की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। भगवान की परीक्षा वही ले सकता है जो भगवान से बड़ा है। कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका का समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।