








जयपुर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार करीब 1 लाख संविदाकर्मियों के स्थायीकरण को लेकर जल्द बड़ा निर्णय ले सकती है। कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने संकेत दिए कि सरकार विभिन्न विभागों में लगे हुए संविदाकर्मियों की पूरी जानकारी मिलने पर ठोस कदम उठाएगी। सचिवालय में बुधवार को हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार सरकार अपना वादा पूरा करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस समिति की अभी तक चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन विभागों की ओर से पूर्ण जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस मुद्दे को लेकर समिति ने सख्ती दिखाई है और 7 दिन में पूरा ब्यौरा समिति के समक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। डॉ. कल्ला ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने संविदाकर्मियों के लिए कुछ नहीं किया। बैठक में मंत्री रघु शर्मा, गोविंद डोटासरा और ममता भूपेश समेत सभी भागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
एमजीएसयू : कैरियर काउंसलिंग में बताया विदेश में कैसे करें अध्ययन…





