








जयपुर abhayindia.com नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। इस सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के मैदान में उतरने की चर्चा चल रही है। सांसद बेनीवाल ने हाल में एक बयान में कहा था कि उपचुनाव को लेकर उनकी पहले ही भाजपा नेताओं से बात हो चुकी है। राजस्थान की मंडावा सीट पर भाजपा और खींवसर सीट पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी।
बेनीवाल के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से उनके छोटे भाई नारायण बेनीवाल को मौका मिल सकता है। हालांकि नारायण को लेकर अभी तक भाजपा की ओर से कोई संकेत सामने नहीं आए है। फिलहाल उपचुनाव में मंडावा से ज़्यादा हॉट सीट खींवसर की बनी हुई है।
आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल वर्तमान में खींवसर क्षेत्र के क्रय–विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। बताया वे बड़े भाई हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद से ही वे क्षेत्र में सक्रिय है। अब उपचुनाव की घोषणा के साथ ही उनकी सक्रियता और बढ़ गई है। खासतौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नारायण बेनीवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्मा गया है। हर दिन वे नई–नई पोस्ट डालकर जनता से जुड़ने की कवायद में लगे हुए हैं। यही नहीं, उनके समर्थक तो उन्हें खींवसर से विधायक बनने की अग्रिम बधाइयां तक देने लग गए हैं।
सबको पता है कि खींवसर से उम्मीदवार तय करने में सांसद हनुमान बेनीवाल ही प्रमुख भूमिका निभाएंगे। ऐसे में नारायण के ही मैदान में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही है। इधर, कांग्रेस से हरेन्द्र मिर्धा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है। मिर्धा पिछले काफी दिनों से कुचेरा में डेरा जमाए हुए हैं और हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट से मिल चुके हैं।
आरसीए चुनाव : वैभव के लिए जोशी ऐसे बिछा रहे बिसात, डूडी का आरोप- गुमराह कर रहे हैं…





