Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में उपचुनाव को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल का आया ये बड़ा...

राजस्‍थान में उपचुनाव को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल का आया ये बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर abhayindia.com राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्‍थान की मंडावा और खींवसर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बडा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि खींवसर का चुनाव राजस्थान की सरकार खींवसर की जनता के बीच होगा।

बेनीवाल ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि उपचुनाव को लेकर उनकी पहले ही भाजपा नेताओं से बात हो चुकी है। मंडावा सीट पर भाजपा और खींवसर सीट पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद किया जाएगा। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार त्रस्त हैप्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं और विकास कार्य ठप हैं।

इधर, भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जब आरएलपी के लिए पूरी सीट छोड़ दी तो अब खींवसर में आरएलपी को भाजपा के लिए सीट छोडऩी चाहिए। हालांकि दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों का कहना है कि खींवसर से चुनाव कौन लड़ेगायह रविवार को तय आपस में बैठकर तय करेंगे।

आपको बता दें कि नागौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई खींवसर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव कराने के लिए शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा कर दी। निर्वाचन विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर को खींवसर में मतदान होगा और 24 को मतगणना होगी।

…तो ऐसे हिट विकेट हो जाएगी गहलोत सरकार, भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष का दावा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular