बीकानेर abhayindia.com भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव प्रजापत की ओर से चलाए जा रहे गौ रक्षार्थ रेडियम अभियान के अंतर्गत नोखा विधायक एवं भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने गायों के गले में रिफ्लेक्टिव बेल्ट बाँधे।
इस अवसर पर विधायक बिश्नोई ने इस कार्य की सराहना करते हुए अन्य क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाने का सुझाव दिया।शिव प्रजापत ने बताया कि अंधेरे में पशुओं के साथ होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिव बेल्ट डालते हैं, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही संकेत मिल जाए कि आगे कोई पशु वगैरह है और वह सावधान हो जाए। इस तरह हम पशुओं एवं वाहन चालकों को दुर्घनाग्रस्त होने से बचाने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर संजय देपावत, महेन्द्र ढाका, गजानंद प्रजापत, रमेश पौड़, दौलत चौधरी, रोहित गहलोत, भवानी प्रजापत, निशांत गौड़ उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि दिन के समय में यह रिफ्लेक्टिव बेल्ट सामान्य पट्टी की तरह लगते हैं तथा पशु मालिक एवं अन्य लोग इसे पशुओं के गले से हटा देते हैं। कई जगहों पर जिन गायों के गले में 5-5 बार बेल्ट बांध चुके हैं फिर भी उन गायों के गले में कोई बेल्ट नहीं दिखते हैं। इसलिए मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वो पशु मालिकों एवं अन्य लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करें और उन्हें रिफ्लेक्टिव बेल्ट की उपयोगिता बताकर बेल्ट नहीं हटाने की सलाह देवें।
राजस्थान में गुटबाजी : चुनाव से पहले हुई कांग्रेस की अहम बैठक में नहीं पहुंचे कई बड़े नेता