Friday, January 17, 2025
Hometrendingजेल में चौ‍थ वसूली, जेलर सहित तीन जने गिरफ्तार, अब तक 12...

जेल में चौ‍थ वसूली, जेलर सहित तीन जने गिरफ्तार, अब तक 12…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर abhayindia.com अजमेर जेल में बंद विचाराधीन बंदियों को धमकाकरप्रताड़ना देकर और सुविधाएं प्रदान करने के बहाने चौथ वसूली का मामला सामने आया था भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जेल में कार्रवाई करते हुए जेलर सहित तीन को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि इस मामले में एसीबी नौ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एसीबी के मुताबिकबुधवार देर रात की गई कार्रवाई के दौरान जेलर जसवंत सिंहराजेंद्र चौधरी और अनिल सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को एसीबी अजमेर स्थित स्पेशल यूनिट ने गिरफ्तार किया। इसका खुलासा गुरुवार सुबह किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण में अन्य जेल कर्मियों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अब तक हुई जांच में सामने आया था कि जेल में कैदियों को बीड़ी का बंडलसिगरेट के पैकेटमोबाइल सहित अन्य सुविधाएं अवैध रूप से मुहैया कराई जा रही थीं। इसके लिए डेढ़ से 20 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। यह गिरोह हर महीने करीब 25 लाख रुपए की काली कमाई करता था। कैदियों के परिजनों से यह राशि बैंक खातों में जमा कराई जाती थी।

मौसम अलर्ट : राजस्‍थान के 15 शहरों में बारिश का यलो अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular