Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingओवरलोडिंग के चक्‍कर में कट गया ’ओवरलोड चालान’!

ओवरलोडिंग के चक्‍कर में कट गया ’ओवरलोड चालान’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नए मोटर व्हीकल एक्ट की अनदेखी करने के चलते कट रहे चालान इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच इस एक्ट की अनदेखी करना बीकानेर निवासी एक ट्रक चालक को भारी पड़ गया। दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में उसके ट्रक पर 1 लाख 41 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरलोड के चलते ट्रक को वहां की यातायात पुलिस ने जब्त किया था।

जानकारी के अनुसार बीकानेर के एक ट्रक का भारी-भरकम चालान काटे जाने की सूचना जैसे ही बीकानेर वासियों को लगीउन्होंने चालान की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। जिस ट्रक का चालान दिल्ली कोर्ट में हुआवह ट्रक बीकानेर के हड़मान राम के नाम से बीकानेर के प्रादेशिक परिवहन विभाग में पंजीकृत है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन जून-2019 में ही हुआ था।

ट्रक मालिक ने गाड़ी का इन्श्योरेंस मार्च, 2019 तक करवा रखा थी। ट्रक के फिटनेसनेशनल परमिटरोड टैक्सपरमिट की अवधि सहित सभी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद ट्रक मालिक को ओवरलोड ट्रक चलाना भारी पड़ गया।

गहलोत सरकार के इस दिग्‍गज मंत्री पर लगे धन उगाहने के आरोप

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular