Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : भाजपा नेता का बड़ा आरोप- पपला को सरकार-पुलिस ने भगवाया

राजस्‍थान : भाजपा नेता का बड़ा आरोप- पपला को सरकार-पुलिस ने भगवाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार व पुलिस महकमे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश पपला गुर्जर को पुलिस ने ही सुनियोजित योजना से फरार करवाया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस का यह कहना कि हम कुछ नहीं कर सके क्योंकि एके 47 से हमला हुआ है। यदि दीवार पर एके 47 से फायर किए जाएं तो वह दीवार को फाड़ दे। असल मेंथानेदार खुद अंदर था। एक आद गोली तो मारते। लगती या न लगती जो होता वो होता।

पूर्व मंत्री कटारिया ने कहा कि सोमवार को उनकी पुलिस महानिदेशक से बात हुई और आज कार्रवाई हुई ये अच्छा कदम है। कटारिया ने आगे कहा कि पुलिस को बदनाम करने वाले अधिकारियों को बाहर निकल देना चाहिए। छह माह तक अच्छे पुलिस अधीक्षक को पूरी फ्रीडम देनी चाहिए। यदि वो सही काम नहीं करता तो उस पर एक्शन लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए। प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। हर जिले में जघन्य अपराध हो रहे हैं। प्रतिदिन अखबरों में अपराध की सबसे ज्यादा खबरें आ रही हैं।  

उन्‍होंने कहा कि लगता है कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। इसी पुलिस से हमारी सरकार के वक्त काम लिया जा रहा थालेकिन तब अपराध की दर में लगातार गिरावट आई। 2018 की जुलाई तक और 2019 के जुलाई तक के आंकड़ों को जोड़ें तो 31 प्रतिशत आईपीसी के अपराध बढ़े हैं। महिलाओं पर अपराधों के मामले में तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह है। जुलाई 2018 के मुकाबले 2019 में महिलाओं पर होने वाले अपराधों में 87 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

जेगला में जमीन विवाद को लेकर गर्माया माहौल, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular