








जयपुर abhayindia.com प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार आने वाले दिनों में कई बड़े फैसले ले सकती है। सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होने जा रही है। इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस सिलसिले में मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से गुरूवार को आदेश भी जारी किए गए हैं।
इसके अनुसार, प्रत्येक बुधवार को जयपुर में रुकने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब गहलोत कैबिनेट की बैठक प्रत्येक बुधवार को आयोजित हो सकती है।

आपको बता दें कि हालांकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भी हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया था, लेकिन अपने इस फैसले को पूरी तरह लागू नहीं कर पाई।
इस बीच मीडिया में चर्चा यही है कि आगामी निकाय चुनावों के चलते प्रदेश में अक्टूबर माह के पहसे सप्ताह में अधिसूचना लग जाएगी, इसके चलते सरकार जनहित से जुड़े बड़े मामलों की घोषणा नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि अब प्रत्येक बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाकर विभागों के ज्यादा से ज्यादा मामलों पर चर्चा की जाएगी।






