








बीकानेर abhayindia.com शहर में बेखौफ हो रहे अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की वारदात के आरोपी अभी तक पकड में नहीं आ पाए है।
घटना के अनुसार पारीक चौक निवासी अन्नपूर्णा पारीक बुधवार शाम आदर्श नगर स्थित गुप्ता एजेंसी के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दरम्यान बाइक पर सवार एक युवक ने उन्हें परिचित होने तथा घर तक लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपने साथ ले गया। रास्ते में लालजी होटल के सामने वाली गली में उक्त बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को बाइक पंक्चर होने का कहते हुए नीचे उतार दिया और उनके गले की सोने की चेन तथा उनके हाथ में रखा बैग छीनकर भाग गया। बैग में एटीएम कार्ड, नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात थे। पीडित महिला जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

पीडिता के पुत्र मुकेश जोशी ने इस घटनाक्रम की लिखित रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाने में दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि गुरुवार को पत्रकार भवानी जोशी के साथ जयनारायण व्यास कॉलोनी में लूट की वारदात हुई थी। उक्त घटना में आरोपी मोबाइल छीन कर भाग गए थे।







