Sunday, April 20, 2025
Hometrendingशिक्षा विभाग में 35 करोड़ के घोटाले में आया नया मोड़

शिक्षा विभाग में 35 करोड़ के घोटाले में आया नया मोड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर abhayindia.com  शिक्षा विभाग में 35 करोड़ रुपए के घोटाले में रविवार को नया मोड़ आ गया। मामले के मुख्य आरोपी पीटीआई ने खुद को अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया। अदालत ने इसकी सूचना पुरानी आबादी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुरानी आबादी थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने अदालत में मामले की पत्रावली पेश करते हुए आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग संख्या एक दीप्ती स्वामी ने आरोपी ओमप्रकाश शर्मा पुत्र सहदेव शर्मा को चार दिन पुलिस रिमांड भेजने के आदेश किया

आपको बता दें कि आरोपी ओमप्रकाश मूल रूप से गांव मिर्जेवाला का है और यहां सदभावनानगर में अपनी कोठी बनाकर रहने लगा था। वह पुरानी आबादी के राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय नम्बर सात में पीटीआई टीचर थालेकिन कम्प्यूटर का जानकार होने के कारण शिक्षा अधिकारियों ने उसे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्रीगंगानगर में प्रतिनियुक्ति पर लगा लिया था। गत 30 जुलाई को शिक्षा अधिकारी हंसराज की ओर से पुरानी आबादी थाने में आरोपी पीटीआई शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया गया कि शिक्षकों के उपार्जित अवकाश यानि पीएल की राशि का भुगतान देने के लिए पीटीआई शिक्षक की डयूटी लगाई गई थीउसने शिक्षकों के पासवर्ड में अपने परिवारिक सदस्यों का नाम नामिनी अंकित कर बैंक खातों में यह राशि अंतरित करवा लिया। इससे राजकोष को करीब 35 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। इस मामले के बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर की टीम ने जांच भी शुरू की है। इस बीच खबर यह भी है कि पुलिस ने 172 बैँक खाते को सीज करवा दिए ताकि उनमें जमा राशि निकाली न जा सके। 

बीकानेर में पत्रकार से दुर्व्‍यवहार, एएसपी बोले- मुल्जिमों को बख्‍शा नहीं जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular