








बीकानेर abhayindia.com भीम आर्मी ने बीकानेर शहर में गुरुवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया है। दलितों पर अत्याचार को लेकर भीम आर्मी ने सीएम अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के बीकानेर अंचल में दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं। इनके चलते भीम आर्मी ने बंद का आह्वान किया है।
हाल ही नापासर में पुलिस की दखल के बाद मेघवाल समुदाय की शादी संपन्न हो पाई थी। यहां पर एक दलित दूल्हे की कथित तौर पिटाई की बात सामने आई। मेघवाल सामाज का आरोप था कि गांव के दबंग लोगों ने दलित दूल्हे की पिटाई इसलिए की, क्योंकि वो घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात ले जा रहा था।
करीब तीन साल पहले बीकानेर के एक निजी कॉलेज में 17 साल की एक दलित छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामले ने भी खूब तूल पकड़ा था। मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए दलित समाज के संगठन सड़कों पर उतर आए थे।





