Sunday, May 11, 2025
Hometrendingऔषधीय पोधों से महका शिवानंद आश्रम, 108 पौधे लगाए

औषधीय पोधों से महका शिवानंद आश्रम, 108 पौधे लगाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मानसून सत्र के पहले सप्ताह में वन महोत्सव के तहत श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट के मिशन 1001 औषधीय पौधे हर वर्ष अभियान के चौथे चरण में आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में शिवानंद आश्रम सादुलगंज में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 108 पौधे लगाए गए। इनमें जामुनआम,  सहजनानीमपीपलगिलोयअर्जुनविल्वअमलतासपत्थरचट्टाअजवाइनपारिजात आदि पौधे शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने रोजमर्रा के जीवन मे इनके उपयोग व महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्थरचट्टा को रोज सुबह खाली पेट 2 पत्ते खाने से पथरी नाम की बीमारी खत्म हो सकती है। शीशम की पत्तियों के सेवन से रक्तप्रदर में लाभ मिलता है। पारिजात पत्तों का  सेवन से वात रोगों में गुणकारी बताया।

कार्यक्रम में कौशल्या शर्मा के मुख्य आतिथ्य व  मीरा गुप्ता  की अद्यक्षता में श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट के सदस्यों व आश्रम सदस्यों ने पौधारोपण के साथ हो उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। ट्रस्ट के सदस्य इंदु कौशिकरमेश शर्मारजनी कालरासुशील यादव, दिलीप कुमार गुप्तारेणु शर्मालालचंद लोहानीरमा भार्गवशालिनींकृष्‍णाप्रकाश मूलचंदानीअनिल सिन्हाएम. के. गुप्तारघुवीर,  प्रेमसुख सारण, विष्णु सहारनचिरंजीव दास आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।

जलदाय विभाग में पावर गेम : मंत्री कल्‍ला ने कहा- कुछ अफसर सुधर गए हैं, कुछ की जांच…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular