बीकानेर abhayindia.com शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ गए है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी हुई दर्जनभर बाइक बरामद की है। पूछताछ में इनसे बाइक चोरी की ओर भी कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।
जानकारी में रहे कि नयाशहर इलाके में पिछले दिनों एक कोचिंग संस्थान के बाहर से चोरी हुई बाइक की घटना से जुड़े सीसीटीवी कैमरे के फुटैज में बाईक चोर की हुलिया साफ तौर पर नजर आ गया था। हुलिये के आधार पर थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी और शुक्रवार को बाईक चोरी की वारदातों में लिप्त वसीम पुत्र मुमताज पुलिस टीम के हत्थे चढ गया जो मूलरूप से लूणकरणसर निवासी है और अभी हाल यहां सर्वोदय बस्ती में ईशाक खां के मकान में किराये पर रहता था। वसीम के पकड़ में आ जाने पर पुलिस ने वारदातों में उसके साथ लिप्त लूणकरणसर निवासी मोनू पुत्र अख्तर अली को भी धर दबोचा। दोनों को निगरानी में लेने के बाद कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने शहर में सब्जी मंडी,एमएन अस्पताल, गजनेर रोड़,कचहरी परिसर समेत अनेक जगहों से बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की बारह बाइक भी बरामद कर ली,जो इन दोनों ने ग्रामीण जनों को गुमराह करके औने–पौने दामों में बेच दी थी।
इस टीम को मिली सफलता
बाइक चोरों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर चोरी की बारह बाइक बरामद करने के लिये सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निर्देशन में सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में बनाई गई टीम में एएसआई हरबंश सिंह, हैड कांस्टेबल हनुमंत सिंह, हैड कांस्टेबल वेदपाल, कांस्टेबल वासुदेव, मनोज कुमार, बलबीर तथा लक्ष्मण भी शामिल थे। बताया जाता है कि पुलिस टीम पिछल सप्ताहभर से बाइक चोरों का सुराग जुटाती घूम रही थी।
लॉक खोलने में माहिर है वसीम
पुलिस के अनुसार बाइक चोरी की वारदातों में लिप्त वसीम पहले रैकी करता, फिर लॉक खोलकर बाइक उड़ा ले जाता है। बताया जाता है कि लॉक खोलने में माहिर वसीम ज्यादातर नये ब्रांड की बाइक को निशाना बनाता था। चोरी के बाद वह बाइक को छिपा देता, फिर ग्रामीण इलाकों में ले जाकर बेच देता। इस काम में उसका साथी सोनू बराबर साथ दे रहा था।
राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष का नाम इसलिए होगा चौंकाने वाला…