Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingसावधान, ....तो ब्‍लैक लिस्‍टेड हो जाएंगे ई-मित्र कियोस्‍क

सावधान, ….तो ब्‍लैक लिस्‍टेड हो जाएंगे ई-मित्र कियोस्‍क

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभागअभय कुमार ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क द्वारा आमजन को दी जा रही सेवाओं के बदले निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत प्राप्त होने पर कियोस्क को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 24 जून को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में अधिक दाम वसूलने की शिकायतों पर ई-मित्र कियोस्क के खिलाफ कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये थे। 

उन्होंने बताया कि समस्त जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर किसी भी ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध सेवाओं के बदले उपभोक्ताओ से तय राशि से अधिक राशि लेने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टरउपखण्ड अधिकारी एवं जिले में पदस्थापित एसीपी कार्यवाही के लिये अधिकृत है।

कुमार ने बताया कि किसी भी ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध प्रथम बार इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त अधिकारी अपने एसएसओ आई.डी. से ई-साईन कर कियोस्क को 15 दिन के लिये निलंबित कर सकता है। उन्होंने बताया कि उसी ई-मित्र के खिलाफ द्वितीय बार शिकायत प्राप्त होने पर कियोस्क को 30 दिन के लिये निलंबित कर दिया जायेगा तथा तीसरी बार शिकायत प्राप्त होने पर ई-मित्र को1 वर्ष के लिये ब्लैक लिस्ट किया जायेगा।

राजस्‍थान : बिट्कॉइन के गोरखधंधे का जाल फैलाकर ठगी करने वाले गिरोह का ऐसे हुआ पर्दाफाश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular