Monday, May 20, 2024
Hometrendingसड़क बनी नहीं और खोद डाली गलियां, पानी की पाइप लाइनें भी फूटी, मकानों...

सड़क बनी नहीं और खोद डाली गलियां, पानी की पाइप लाइनें भी फूटी, मकानों का ऐसे हो रहा नुकसान…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बारह गुवाड़ चौक में पाइप लाइन फट जाने के कारण तीन मकानों में दरारें आ गई है। आज सुबह मौहल्ले के लोगों ने जलदाय विभाग को टेलीफोन के माध्यम से इसकी इत्तला दी और क्षतिग्रस्‍त पाइप लाइन को ठीक करने के लिए अनुरोध कियालेकिन चार बजे तक विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो मौहल्ले के लोगों ने कर्मचारियों का घेराव कर खरी-खोटी सुनाई।

पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी के अनुसार पाइप लाइन काफी समय से फुटी हुई थीजिसके कारण आस-पास के तीन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है। इन दरारों के कारण मकान गिरने का खतरा बन गया है। छंगाणी के अनुसार इस संबंध में पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों अवगत करवायालेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अधिकारियों की लापरवाही अब आमजन पर भारी पड़ रही है। क्षेत्र के निवासी श्‍याम सुंदर पुरोहित ने बताया कि यहां सडक निर्माण का कार्य करने के लिए खुदाई तो कर दीलेकिन बाद में काम शुरू नहीं किया। इससे क्षेत्र में हालात विकट बन गए है।

नशा व्यापार से लाभ कमाने वाले भी होते हैं नशे के ही शिकार : हर्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular