








बीकानेर abhayindoa.com कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर भारवहन करने वाले पशुओं को दोपहर 12 से 3 बजे तक कार्य से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं।
गौतम ने कहा कि गर्मी के मौसम में इन पशुओं को दोपहर 12 से 3 बजे तक काम न करवाएं। गौतम ने इस सम्बंध में पशुपालन विभाग को आदेश जारी कर इसकी अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में तापमान की प्रतिकूल परिस्थितियां बनी हुई है। प्रतिवर्ष प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने के कारण हजारों पशु काल का ग्रास बन जाते हैं। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत पशुओं को क्रूरता से बचाने का प्रावधान है, पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार करना एक गंभीर अपराध माना जाएगा। पशुधारक इस बात का भी ध्यान रखे कि पशुओं पर क्षमता से अधिक भार न ढोया जाए। उन्होंने बताया कि पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार करता पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
राजस्थान की पेयजल में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दिल्ली में शेखावत से मिले कल्ला, कहा-…





