बीकानेर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चल रही मतगणना के बीच शुरूआती रुझानों में सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। बीकानेर संसदीय सीट से नौवें राउंड की गणना में भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल सवा लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
नौंवे राउंड के बाद भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल 1 लाख 74 हजार 938 से आगे
बीकानेर पूर्व से 20882 आगे
बीकानेर पश्चिम 21150
अनूपगढ 33914
डूंगरगढ 31039
नोखा 28995
खाजुवाला 18265
लूणकारनसर 21347 से आगे
कोलायत में अर्जुनराम मेघवाल 654 से पीछे
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी पहले राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल से आगे चल रहे है। संसदीय सीट की आठ में से सात विधानसभा क्षेत्रों में अर्जुनराम लगातार आगे चल रहे है, जबकि कोलायत विधानसभा सीट से वे मामूली वोटों से पीछे है।